गैस से कमर दर्द का इलाज | Gas se Kamar me Dard Ka Ilaj | Boldsky

2023-04-29 193

अकसर देखा गया है कि कई लोगों को गैस की समस्या लगातार बनी रहती है। जब किसी का पाचन (Digestion) सही तरह से कार्य नहीं करता है, तो ऐसे में गैस की समस्या होना बहुत आम हो जाता है। गैस की समस्या तब भी बहुत अधिक हो जाती है जब किसी व्यक्ति को कब्ज (Constipation) या फिर दस्त (Diarrhoea) हो रहा हो। गैस के कारण सीने में दर्द ,पीठ में दर्द, पेट में दर्द होना तो सुना ही है लेकिन क्या आप जानते हैं? गैस के कारण कमर और घुटने में भी दर्द होता है। जी हां, ये जानकर आश्चर्य जरूर होगा कि गैस के कारण घुटने और कमर में भी दर्द होता है। जिस तरह से गैस के कारण हमारे पेट दर्द को हम घर पर ही ठीक कर लेते हैं। उसी तरह घुटने और कमर दर्द को भी ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपनाने होंगे ये तरीके।

It is often seen that many people have a persistent gas problem. When one's digestion does not work properly, it becomes very common to have gas problems. The problem of gas also becomes very high when a person is having constipation or diarrhea. Due to gas, chest pain, back pain, abdominal pain have been heard, but do you know? There is also pain in the waist and knees due to gas. Yes, it would be surprising to know that due to gas, there is pain in the knees and back too. The way we cure our stomach pain due to gas at home. Similarly knee and back pain can also be cured. For this you have to follow these methods.

#GasSeKamarDardKaIlaj

~HT.97~PR.111~ED.120~